हमारे हिंदू समाज में sawan 2025 का विशेष महत्व है इसे हम श्रावण महीने के नाम से भी जानते हैं और मुख्यतः जुलाई और अगस्त के बीच में आता है sawan में पेड़ पौधे और प्रकृति हरे-भरे हो जाते हैं और नदियों में जल भर जाते हैं जिसके कारण मौसम सुहाना हो जाता है sawan में भगवान शिव का पूजा किया जाता है उनका व्रत रखा जाता है।
Sawan 2025 का शुभ तिथि और महत्व
सावन कब से शुरू है?
Sawan 2025 में 11 जुलाई गुरुवार से शुरू है और 8 अगस्त शुक्रवार तक है इसी मास में भगवान शिव ने समुद्र मंथन में से निकले विष को पीकर पूरे पृथ्वी को बचाया था इसलिए इनको सब नीलकंठ भी कहते हैं
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महत्व
सावन हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना में से एक माना जाता है इस महीने को लोग शिव भगवान की सबसे प्रिय महीना भी मानते हैं इसीलिए लोग सोमवार का व्रत रखते हैं पूजा करते हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं
Sawan somwar क्या होता है
सावन सोमवार को लोग व्रत रखते हैं और भगवान शिव का पूजा अर्चना करते हैं यह व्रत विशेष रूप से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है जैसे विवाह की इच्छा धन की प्राप्ति सौभाग्य जैसी आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह व्रत किया जाता है
Sawan somwar 2025 date
सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को है
सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को है
सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को है
सावन का चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025 को है
सावन में धार्मिक अनुष्ठान और परंपराएं
सोमवार व्रत का महत्व विधि
हर सावन सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है सोमवार व्रत रखने से शुभ शांति और समृद्धि और मन चाहा आशीर्वाद मिलता है सोमवार व्रत रखने की विधि बहुत सरल है सुबह जल्दी उठकर स्नान करके मंदिर या घर में ही शिवलिंग पर जल दूध दही शहद और गंगाजल से अभिषेक करें और बेलपत्र धतूरा चढ़ाये महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें आप अपनी इच्छा के अनुसार दिन भर फल खाएं रात को पूजन करें या आप निर्जला व्रत की रख सकते हैं
Sawan 2025 मे कांवड़ यात्रा का महत्व
कावड़ यात्रा सावन की प्रमुख यात्रा है सभी कांवड़िया भक्ति पवित्र नदियों या गंगा से जल लेकर शिव मंदिर से चढ़ते हैं कांवड़िया भगवा वस्त्र धारण किए रहते हैं और अपने कंधों पर कांवर लिए रहते हैं और बोल बम का नारा लगाते रहते हैं कांवड़ यात्रा करने से हमारी सारी पाप नष्ट हो जाते हैं और सभी प्रकार की मनोकामना पूरा हो जाता है
FAQS Question
लास्ट सावन कब है?
लास्ट सावन 8 अगस्त को हैं ।
सावन में शराब पी सकते हैं क्या?
सावन में हमें शराब नहीं पीना चाहिए।
कब से शुरू होगा सावन 2025 में
सवान 11 जुलाई से शुरू हैं।