Sawan Mela 2025: जानिए कहाँ लगता है सबसे बड़ा सावन मेला

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम sawan mela के बारे में जानेंगे यह मिला कुछ खास धार्मिक स्थान पर लगता है इस मेले में हम सब शामिल हो सकते हैं और ढेर सारी मस्ती भी कर सकते हैं सावन का मेला भारत की सबसे प्रसिद्ध मेलों में से एक माना जाता है

Sawan mela क्यों प्रसिद्ध हैं


Sawan ka mela भगवान शिव का दिन माना जाता है इसलिए भक्तगण बड़े धूमधाम से सावंन मेला मानते हैं और भगवान शिव का पूजा आराधना करते हैं लाखों करोड़ों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होते हैं। सावन का मेला भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतिक माना जाता है इसलिए यह मेला भारत में प्रसिद्ध और विख्यात है

Sawan mela

प्रसिद्ध sawan ka mela कहां लगता है

बाबा बैजनाथ धाम देवघर (झारखंड)

यहां भारत की प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विख्यात मंदिर है लोग अलग-अलग स्थान से गंगाजल लेकर बैजनाथ धाम पर चढ़ते हैं और बोल बम का नारा लगाते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी)

यहां पर भी प्रसिद्ध सावन का मेला लगता है लाखों लोग जलाभिषेक करने पहुंचते हैं और पुण्य का भागीदार बनते हैं

हरिद्वार और ऋषिकेश (उत्तराखंड )

यहां पर भी विशाल मेला का आयोजन होता है और गंगाजल भरने के लिए कावड़ यात्रा शुरू होता है लाखों का भीड़ यहां भी रहता है।

बासुकीनाथ मंदिर (झारखंड)

देवघर से आने वाले कांवरिया बासुकीनाथ को दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करती हैं यहां भी विशाल मेला लगता है इसके अलावा अन्य शिव मंदिर पर भी मेंला लगता है ।

Leave a Comment